PFMS पर पैसा Reject या Fail, ऐसे सही होगा : Up Scholarship 2025 Pfms Rejected Problem Solution

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Scholarship 2025 Pfms Rejected Problem Solution : अगर आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म आवेदन किए हैं तो जरूर अपना स्टेटस यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल की मदद से चेक किए होंगे जिन लोगों के छात्रवृत्ति फार्म समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई बता रहा और अभी तक स्कॉलरशिप का पैसा नहीं आया हुआ तो जरूर PFMS पोर्टल की मदद से अपना भुगतान स्थिति चेक किए होंगे अगर चेक करना नहीं आता तो इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है हालांकि जिन लोगों के PFMS पोर्टल की मदद से स्टेटस चेक करने पर पेमेंट Failed या Reject बता रहा तो बिल्कुल ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा पिछले 2 दिनों से लगातार लोगों के छात्रवृत्ति फॉर्म समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई होकर पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए छात्रवृत्ति का पैसा सीधे खाते में भेजा जा रहा है अगर आपके स्कॉलरशिप फॉर्म सभी स्तर से वेरीफाई बता रहा और छात्रवृत्ति का पैसा नहीं आया हुआ परेशान होने की जरूरत नहीं एक हफ्ते के भीतर सीधे खाते में भेजा जाएगा हालांकि किसी कारणवश छात्रवृत्ति का पैसा खाते में नहीं आ पाया तो उस स्थिति में क्या करें? इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

बहुत सारे उम्मीदवार के आज के डेट में छात्रवृत्ति का पैसा समाज कल्याण विभाग द्वारा भेजा गया परंतु तकनीकी समस्या के कारण पेमेंट फेल्ड बता रहा जिसके कारण स्कॉलरशिप खाते में नहीं ट्रांसफर हो पाया अगर आप भी अपने स्कॉलरशिप भुगतान स्थिति को PFMS की मदद से चेक किए और आपका पेमेंट Failed बता रहा इसका मतलब स्कॉलरशिप खाते में नहीं आएगा लेकिन समय रहते ऐसी समस्याएं का समाधान हो जाता है तो निश्चित तौर पर स्कॉलरशिप के पैसे को 10 से 15 दिन के भीतर सीधे खाते में दोबारा से भेजी जाती है

PFMS पर पैसा Reject या Payment Failed

जिन लोगों के स्कॉलरशिप फॉर्म समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई हो चुका है और इसके पहले पीएमएस की मदद से स्टेटस चेक करने पर रिकॉर्ड नॉट फाउंड बता रहा था उनको पुनः pfms की मदद से स्टेटस को चेक करना होगा क्योंकि आज के डेट में कई सारी महत्वपूर्ण अपडेट विभाग द्वारा हुई जिसके कारण बहुत लोगों के छात्रवृत्ति का पैसा सीधे खाते में आया अगर आपका स्कॉलरशिप का पैसा अभी तक खाते में नहीं आया हुआ और भी PFMS की मदद से स्टेटस चेक करने पर वहां अमाउंट क्रेडिट बता रहा तो एक हफ्ते का इंतजार कर सकते हैं। 

कुछ लोगों के PFMS के जरिए स्टेटस चेक करने पर क्रेडिट पेमेंट वाले विकल्प में Payment Failed लिखा बता रहा तो इसका मतलब आपके बैंक खाते में NPCI एक्टिव नहीं हुआ है एनपीसीआई मैपिंग करवाना अनिवार्य है वहीं कुछ लोगों के बैंक द्वारा लिमिट लगा होता है की स्कॉलरशिप का पैसा 15 से 20 हजार तक की लिमिट होती है अगर उससे अधिक की अमाउंट होने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति का पैसा खाते में भेजे जाने पर लिमिट के कारण पेमेंट फेल्ड बता देता है।

Up Scholarship 2025 Pfms Rejected Problem Solution

पीएफएमएस पोर्टल की मदद से स्टेटस चेक करने पर अगर आपका पेमेंट फेल्ड बता रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं कभी-कभी बैंक सरवर धीमा होने के कारण उस समय खाते में पैसा ट्रांसफर होता है तो पेमेंट फेल्ड बताने लगता है हालांकि दोबारा से विभाग द्वारा 10 से 15 दिन के बाद जब पैसे को ट्रांसफर की जाती है तो सफलतापूर्वक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

अगर किसी कारणवश 15 दिन बीतने के बाद भी छात्रवृत्ति का पैसा खाते में नहीं आता तो इसके लिए अपने बैंक में जाकर NPCI स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं अगर एक्टिवेट नहीं हुआ तो तुरंत फॉर्म अप्लाई करके एक्टिवेट करवा लें क्योंकि बैंक खाता खुलने के दौरान केवल आधार ई केवाईसी होती है एनपीसीआई मेपिंग के लिए अलग से फॉर्म भर के करवाना पड़ता है एनपीसीआई मेपिंग होते ही जो पेमेंट फेल्ड बता रहा दोबारा कोई अपडेट आने पर सक्सेसफुल होते ही सीधे खाते में पैसा आ जाएगा।

Up Scholarship PFMS Payment Status 2025

  • यूपी स्कॉलरशिप pfms पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर पेमेंट स्टेटस नाम से टैब मिलेगा।
  • वहां क्लिक करते ही DBT Tracker Status दिखाई देगा।
  • जिसमें पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए कई सारे विकल्प मिलेगा।
  • अब उसे विकल्प में Any Other External System वाले टाइम पर क्लिक करें।
  • फिर आपको स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने होंगे। 
  • सर्च वाले बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर PFMS पेमेंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा। 
  • इस तरह से यूपी स्कॉलरशिप पीडीएफ पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं।
Up Scholarship PFMS Payment StatusClick here
Official Website Click here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment