Up Board Result 2025 Passing Marks: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो चुका है बोर्ड परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को पता होना चाहिए कॉपी मूल्यांकन को 19 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रदेश के 261 केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा हालांकि विद्यार्थियों के मन में इस समय कॉपी मूल्यांकन होने को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं आखिर बोर्ड एग्जाम में कौन से विषय में कितने अंक प्राप्त करने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाएगा।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के पासिंग मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होती है हाई स्कूल कक्षाओं की अगर बात करें तो थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों के अंक मिलकर 100 अंकों की पेपर में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है अगर पूरे पूर्णांक की बात करें 600 अंकों की पूर्णांक में से 198 अंक लाने पर बोर्ड एग्जाम के लिए उत्तीर्ण माना जाता है अगर विद्यार्थी इससे कम अंक प्राप्त करते हैं जैसे बोर्ड एग्जाम में 70 पूर्णांक में से 23 अंक पास होने के लिए चाहिए लेकिन 21 अंक बन रहा तो दो अंक ग्रेस लगाकर विद्यार्थी को पास किया जाता है।
जो विद्यार्थी इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं उनके अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो 70 अंक वाले विषय में 23 अंक जब की 100 पूर्णांक वाले विषय में 33 अंक प्राप्त करने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है अगर निर्धारित की गई पासिंग मार्क्स से कम अंक कोई स्टूडेंट प्राप्त करता है तो उसे ग्रेस के अंक देकर उत्तीर्ण किया जाता है वहीं अगर कुल पूर्णांक की बात करें 500 अंकों में से 165 अंक प्राप्त करने पर बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है।
Up Board Result 2025 Passing Marks: Overview
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) उत्तर प्रदेश |
परीक्षा का नाम | यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 |
कक्षा | दसवीं एवं बारहवीं |
आर्टिकल का नाम | Up Board Result 2025 Passing Marks |
Category | Passing Marks |
Up Board Result 2025 Passing Marks Class 12th | 165/500 |
Up Board Result 2025 Passing Marks Class 10th | 198/600 |
Official Website | https://upmsp.edu.in |
Up Board Result 2025 Passing Marks
बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थी के हर विषय की परीक्षा सही नहीं जाता कोई ना कोई विषय कठिन होने के कारण बोर्ड परीक्षा में कम अंक प्राप्त होते हैं फिर विद्यार्थियों को पासिंग मार्क्स के बारे में जानने के उत्सुकता होती है अगर किसी विषय में निर्धारित की गई पासिंग मार्क्स के अंतर्गत अंक नहीं प्राप्त होता तो उस विषय में असफल माना जाता है-
विद्यार्थी को कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए शामिल होना पड़ता है हालांकि बोर्ड द्वारा पूरी कोशिश की जाती है कोई विद्यार्थी असफल ना हो अगर निर्धारित की गई पासिंग मार्क्स से एक या दो अंक कम बन रहा हो तो उसे स्थिति में एग्जामिनर ग्रेस के एक दो अंक देकर परीक्षा में सफल किया जाता है।
Up Board Result 2025 Passing Marks Class 12th
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को पता होना चाहिए कि इंटर कक्षाओं में 500 अंकों का पूर्णाक होता है परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थी को 165 अंक लाने होते हैं हालांकि विषय वार पासिंग मार्क्स की अगर बात करें तो 70 पूर्णांक वाले में 23 अंक जबकि 100 पूर्णांक वाले विषय में 33 अंक प्राप्त करने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है।
Up Board Result 2025 Passing Marks Class 10th
यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को पता होना चाहिए की दसवीं कक्षाओं में 600 अंकों का पूर्णाक होता है परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र को 198 अंक लाने होते हैं अगर इससे कम अंक प्राप्त करते हैं तो परीक्षा के लिए अनुत्तीर्ण माना जाता है बोर्ड परीक्षा में 70 पूर्णांक में से 23 अंक जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा में 30 पूर्णांक में से न्यूनतम 10 अंक लाना अनिवार्य है अगर इसे कम अंक प्राप्त होने पर कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए शामिल होना पड़ सकता है।
Up Board Passing Marks | Marks | प्रतिशत |
Class 10th | 198/600 | 33% |
Class 12th | 165/500 | 33% |

नमस्कार! मेरा नाम विकास है, पिछले दो वर्षों मैं बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित लेख लिखने का शौक़ीन हूँ। मेरा लक्ष्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को स्पष्ट, सरल और आसानी से समझ में आने वाली जानकारी प्रदान करना है। upboard25.com वेबसाइट के माध्यम से, मेरा उद्देश्य छात्रों को यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, झारखंड बोर्ड समेत अन्य की नवीनतम खबरों और घटनाक्रमों से अपडेट रखना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास अपनी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आवश्यक सभी संसाधन हों।