Up Board Passing Percentage 2025: इतने प्रतिशत चाहिए बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए, जानें 10वीं एवं 12वीं पासिंग मार्क्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Board Passing Percentage 2025: जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हुई और अब तक लगातार विभिन्न तिथियां की मदद से नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो रही है 12 मार्च को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा पूर्ण रूप से समाप्त होगी हालांकि अब तक जिन विषयों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है लगातार विद्यार्थियों के द्वारा विषय वार Up Board Passing Percentage 2025 के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है क्योंकि बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई पासिंग प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होने पर विद्यार्थी को उस विषय में असफल माना जाता है।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा के पूर्णांक अलग होते हैं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों के 70 अंकों का परीक्षा होता है थ्योरी एवं लिखित परीक्षा दोनों को मिलाकर 100 अंकों की प्रत्येक विषय का पूर्णाक होता है सभी विषयों को मिलाकर 600 अंकों का कुल पूर्णाक होता है विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पूरा पूर्णांक में से 33% यानी 198 अंक लाने होते हैं।

अगर इंटर कक्षाओं की बात करें तो कुल पांच विषय होता है सभी विषय जिसमें बोर्ड परीक्षा में कुछ विषय के 100 पूर्णांक अथवा कुछ विषय के 70 पूर्णांक है पेपर उत्तीर्ण करने के लिए 33% मार्क्स यानी 100 पूर्णांक वाले में 33 अंक जबकि 70 पूर्णांक वाले में 23 अंक प्राप्त करने होते हैं सभी विषयों के कुल पूर्णाक 500 अंकों का होता है पासिंग मार्क्स की अगर बात करें तो 165 अंक लाने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है।

Up Board Passing Percentage 2025: Overview

बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन
परीक्षा का नाम यूपी बोर्ड
कक्षा 10वीं एवं 12वीं
Post Name Up Board Passing Percentage 2025
Up Board Passing Percentage 2025 Class 10th 33%
Up Board Passing Percentage 2025 Class 12th 33%
High School 600 पूर्णांक
Inter 500 पूर्णांक
Official Website upmsp.edu.in

Up Board Passing Percentage 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हुई और अब तक लगभग आधे से अधिक विषयों की परीक्षा संपन्न की जा चुकी है बाकी बचे शेष विषयों की परीक्षा 12 मार्च तक भर में आयोजित करवा ली जाएगी ऐसे में सभी छात्र एवं छात्राओं को जिन विषयों की परीक्षा हो गई या आगामी होने वाले विषयों की पेपर में पासिंग प्रतिशत मार्क्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए अक्सर कठिन विषय के पेपर में विद्यार्थियों से ज्यादा प्रश्न सॉल्व न हो पाने पर केवल 33% अंक प्राप्त करने पर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माने जाएंगे।

Up Board Passing PercentageTotal Marks Passing Marks 33%
Class 10th 600198
Class 12th 500165

Up Board Passing Marks 2025 Class 10th

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में कुल 70 पूर्णांक में से 23 अंक प्राप्त करने पर उत्तीर्ण माना जाएगा अगर पासिंग मार्क्स से कम अंक स्टूडेंट प्राप्त करते हैं तो उनको ग्रेस मार्क्स परीक्षा के द्वारा दी जाती है ताकि विद्यार्थी किसी भी विषय में फेल न हो थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों के अंक मिलकर 100 पूर्णांक में से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए 33 अंक लाना अनिवार्य है अगर इससे कम अंक किसी विषय में प्राप्त होता है तो उसे सप्लीमेंट्री देने होंगे।

Up Board Passing Marks 2025 Class 12th

इंटर कक्षाओं की किसी भी विषय की परीक्षा देने के बाद घर पर विद्यार्थी जब प्रश्नों को मिलान करते हैं उसके बाद कम अंक प्राप्त होने पर विद्यार्थी द्वारा पासिंग मार्क्स के बारे में जानने की कोशिश की जाती है आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि प्रैक्टिकल वाले विषयों में बोर्ड पेपर 70 अंक बाकी अन्य विषयों में बोर्ड एग्जाम 100 अंको का होता है पेपर उत्तीर्ण करने के लिए 70 में से 23 अंक अथवा 100 में से 33 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अगर इससे कम अंक प्राप्त होता है तो सप्लीमेंट्री देने होंगे।

Up Board 10th 12th Passing Marks 2025
Up Board Exam Passing Marks 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment