Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF Download: यूपी बोर्ड गणित के पुराने पेपर डाउनलोड करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF Download: यूपी बोर्ड गणित पेपर के लिए शामिल होने वाले विद्यार्थी अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए लगातार Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF Download करने की लिंक को तलाश कर रहे हैं क्योंकि बोर्ड एग्जाम के पेपर का प्रश्न प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से मिलते जुलते बनते हैं अगर स्टूडेंट प्रीवियस ईयर पेपर से गणित के प्रश्न को सॉल्व करने का अभ्यास कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर परीक्षा के समय किन्हीं भी प्रश्नों को सॉल्व करने में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होगी। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल गणित पेपर की बात करें तो 70 अंकों का दो खंड में प्रश्न विभाजित होते हैं पहला खंड 20 अंक OMR सीट पर गोला भरकर उत्तर देने होते हैं वही दूसरा खंड वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न जो 50 अंकों का होता है। जिनको उत्तर पुस्तिका के माध्यम से हल करके प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं वही इंटरमीडिएट कक्षाओं के गणित पेपर की बात करें तो 100 पूर्णांक की पेपर होता है प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दी जाती है प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित होती है।

यूपी बोर्ड एग्जाम प्रारंभ होने में शेष ज्यादा दिन का समय न होने की वजह से जो विद्यार्थी गणित के सिलेबस को समाप्त कर चुके हैं बिना समय गंवाए प्रीवियस ईयर के पेपर से पूछे गए सभी प्रश्न को हल करने का अभ्यास निरंतर करते रहना होगा हमेशा से पेपर में प्रीवियस ईयर से मिलते जुलते प्रश्न पूछे जाते हैं जो विद्यार्थी तैयारी के साथ-साथ प्रीवियस ईयर के प्रश्न को हल किए होते हैं उन्हीं के बोर्ड एग्जाम में सबसे अधिक मार्क्स आते हैं।

Up Board Math 10th 12th PYQ Paper: Overview

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड परीक्षा 2025
कक्षाहाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट
पोस्ट नाम Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF Download
एग्जाम डेट 24 फरवरी से 12 मार्च 2025
Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF DownloadSteps Given Blow
Session 2024-25
Official Websiteupmsp.edu.in

Up Board Math 10th 12th PYQ Paper

विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के दौरान सबसे ज्यादा समय गणित विषय में देते हैं लेकिन अन्य विषय की तुलना में गणित विषय में सबसे कम मार्क्स मिलता है इसके पीछे की वजह तैयारी करने के दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण परीक्षा में प्रश्न तो सभी आते हैं लेकिन पेपर हल करने के दौरान समय कम पड़ जाता है और जिसके कारण सरल से सरल प्रश्न छूट जाते हैं। 

इस तरह की समस्याएं आपके साथ न हो सभी छात्र एवं छात्रों को सलाह दी जाती है परीक्षा के बचे हुए इन दिनों में बोर्ड द्वारा जारी की गई मॉडल पेपर अथवा इंटरनेट की मदद से प्रीवियस ईयर पेपर और साथ में किसी भी प्रकाशन के अनसोल्वड पेपर के जरिए घड़ी में समय को देखकर प्रश्न हल करें जो प्रश्न कठिन लगे उस चैप्टर को पुनः नोट्स बुक की मदद से रिवीजन करें क्योंकि अन्य विषय की तुलना में गणित विषय विद्यार्थियों से ज्यादा मेहनत लेता है बार-बार प्रेक्टिस से ही प्रश्न दिमाग में बैठता है।

Up Board Math 10th 12th PYQ Paper PDF Download

  • यूपी बोर्ड गणित 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दी गई है। 
  • वहां क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में दसवीं एवं 12वीं कक्षाओं के प्रीवियस ईयर पेपर डाउनलोड हो जाएगी।
  • उसके बाद प्रीवियस ईयर पेपर के प्रश्न हल करने के दौरान घड़ी में समय देखें। 
  • फिर कोशिश करें कि निर्धारित समय से पहले प्रश्न हल हो जाए। 
  • अगर इस तरह से प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित तौर पर बोर्ड एग्जाम के समय आत्मविश्वास के साथ पेपर में पूछे गए सभी प्रश्नों को समय से पहले सॉल्व करने में मदद मिलेगी।
Up Board Math 10th PYQ PaperPDF Download
Up Board Math 12th PYQ PaperPDF Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment