Up Board 10th 12th Passing Marks 2025 : जानें बोर्ड परीक्षाओं में कितने अंक लाने पर होगें उत्तीर्ण

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Board 10th 12th Passing Marks 2025 : जैसा कि आप सभी को पता होगा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ है बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डर लगवाई गई है इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक छात्र एवं छात्राएं पंजीकृत हुए हैं हाई स्कूल के लिए 27,32,216 विद्यार्थी एवं इंटरमीडिएट के लिए 27,05,017 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सभी विषयों के पासिंग मार्क्स के बारे में जानकारी होना चाहिए बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई पासिंग मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक किसी सब्जेक्ट में प्राप्त नहीं कर पाए तो परीक्षा के लिए फेल माना जाता है तो आईए इस आर्टिकल की मदद से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं के विषय वार पासिंग मार्क्स के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं। 

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ विषय जिनके पेपर में प्रश्न काफी कठिन पूछ लिए जाते हैं और विद्यार्थी निर्धारित पासिंग मार्क्स के करीब अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो उनको परीक्षा के लिए अनुत्तीर्ण माना जाता है हालांकि कॉपी मूल्यांकन के दौरान बोर्ड द्वारा एग्जामिनर के लिए दिशा निर्देश दी जाती है किसी भी विद्यार्थी को फेल न किया जाए। ऐसे में अगर बोर्ड परीक्षा में जो प्रश्न न आ रहा हो उनके उत्तर विद्यार्थी अपने शब्दों में बनाकर लिख देते हैं तो निश्चित ही निर्धारित अंक में से थोड़ा बहुत अंक मिल जाता है फिर विद्यार्थी परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है।

Up Board 10th 12th Passing Marks 2025 : Overview

बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन
आर्टिकल का नाम Up Board 10th 12th Passing Marks 2025
Class 10वीं एवं 12वीं
वर्ष2025
एग्जाम डेट 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक
Up Board 10th 12th Passing Marks 202533%
Category Passing Marks
Up Board Passing Marks 2025Subject Wise

Up Board 10th 12th Passing Marks 2025

यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को विषय वार पासिंग मार्क्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए अगर निर्धारित पासिंग मार्क्स से कम अंक किसी विषय में प्राप्त करते हैं तो परीक्षा के लिए फेल माना जाता है। दसवीं कक्षाओं में सभी विषयों के प्रैक्टिकल में 30 अंक एवं बोर्ड एग्जाम में 70 अंको की परीक्षाएं होती है परिणाम जारी होने पर थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों के मार्क्स जुड़कर दिए जाते हैं।

वही इंटर कक्षाओं की बात करें तो प्रैक्टिकल वाले विषय जैसे जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भूगोल भौतिक विज्ञान कंप्यूटर साइंस फिजिकल एजुकेशन के 30 अंक एवं थ्योरी के निर्धारित अंक दोनों रिजल्ट में होता है 12वीं बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय को उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित अंक से 33% मार्क्स प्राप्त करने होते हैं।

Up Board 10th Passing Marks 2025

यूपी बोर्ड हाई स्कूल कक्षाओं के अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो बोर्ड एग्जाम में विद्यार्थी 70 पूर्णांक में से 23 अंक प्राप्त कर लेते हैं तो परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है वहीं प्रैक्टिकल के अगर अंकों को जोड़कर बात करें तो 100 अंक में से 33 अंक रिजल्ट में आने पर प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण माने जाएंगे।

Subject Theory MarksTheory Passing Marks Practical Marks Total Passing Marks
Hindi70233033
English 70233033
Math70233033
Sanskrit 70233033
Home Science 70233033
Social Science 70233033
Science 70233033

Up Board 12th Passing Marks 2025

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षाओं के अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो बोर्ड परीक्षा में जो विषय 70 अंकों की है उसमें 23 अंक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनिवार्य है जबकि 100 अंकों वाले पेपर में न्यूनतम 33 अंक लाने पर उत्तीर्ण माने जाएंगे।

SubjectMarks Passing Marks
Hindi10033
English 10033
Math10033
Sanskrit 10033
History 10033
Political Science 10033
Biology7023
Sociology10033
Chemistry7023
Physics7023
Geography7023
Computer Science 6020
Physical Education 5020
Home Science 10033

Up Board Grading System 2025 (ग्रेडिंग प्रणाली)

बोर्ड एग्जाम में कितने अंक लाने पर कौन सा ग्रेड मिलेगा? इसके बारे में सारणी की मदद से पूरा ग्रेडिंग प्रणाली दी गई है।

Gradeअंक
A1 91-100
A281-90
B171-80
B261-70
C151-60
C241-50
D33-40
E121-32
E221 कम

FAQ’s

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स क्या है?

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33% यानी 70 पूर्णांक में से 23 अंक।

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स क्या है?

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33% यानी 100 पूर्णांक में 33 अंक जबकि 70 पूर्णांक में 23 अंक।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment