SSC Gd Constable Cut Off 2025: इतने अंक हैं तो करें फिजिकल की तैयारी, जानें कैटिगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Gd Constable Cut Off 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार को पता होना चाहिए आंसर की जारी कर दी गई है और लगभग सभी उम्मीदवार अपना आंसर मिलान कर लिए होंगे उसके बाद सभी उम्मीदवार के द्वारा इस समय SSC Gd Constable Cut Off 2025 के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है क्योंकि परीक्षाओं का लेवल कठिन होने के कारण ज्यादा प्रश्न नहीं सही हुआ उम्मीद से ज्यादा लोगों के क्वेश्चन गलत हुआ है।

अगर आप भी आंसर की चेक कर लिए हैं तो जरूर इस समय अनुमानित कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने का प्रयास कर रहे होंगे क्योंकि कट ऑफ आंकड़े से पता चलता है कि कितने अंको पर चयन हो सकता है? क्या स्कोर रहे कि उम्मीदवार अपने आप को सुरक्षित माने? वैसे अगर परीक्षा स्तर की बात करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा कठिन रहने के कारण उम्मीदवार बहुत कम स्कोर कर पाए हुए हैं जो उम्मीदवार पिछले वर्ष 135 मार्क्स 142 मार्क्स के आसपास स्कोर किए थे और फाइनल मेरिट सूची से बाहर हुए उन लोगों के भी इस बार 110 से 120 मार्क्स तक रह गया।

जैसा कि आप सभी को पता होगा एसएससी जीडी परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी तक कई शिफ्ट की मदद से आयोजित की गई उसके बाद 4 मार्च को आधिकारिक रूप से आंसर की जारी कर दी गई है पेपर में पूछे गए प्रश्नों की कोई त्रुटि के ऑब्जेक्शन निश्चित डेट पर लेनी होगी उसके बाद रिजल्ट जारी होने के साथ फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी प्रत्येक प्रश्न ऑब्जेक्शन के लिए शुल्क निर्धारित की गई है।

SSC Gd Constable Cut Off 2025: Overview

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
आर्टिकल का नामSSC Gd Constable Cut Off 2025
Session 2024-25
Total Post 39481
Exam Date04-25 February 2025 तक
Answer Key Available 04/03/2025
SSC Gd Constable Cut Off 2025Given Below
Official Website ssc.gov.in

SSC Gd Constable Bharti 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल में 39481 पदों पर भर्ती केलिए फॉर्म आवेदन 5 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुआ जबकि फॉर्म आवेदन के अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई इस भर्ती के लिए देश के करीब 57 लाख से अधिक उम्मीदवार फॉर्म आवेदन किए उसके बाद एसएससी जीडी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी 25 जनवरी को जारी हुई 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक एसएससी जीडी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिनके उत्तर कुंजी 4 मार्च 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।

SSC Gd Constable Cut Off 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 आंसर की 4 मार्च को जारी की गई उसके बाद अब तक परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार के द्वारा आंसर की मिलान कर ली गई है फिलहाल इस समय सभी लोगों के द्वारा कैटिगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि तमाम कोचिंग संस्थान के अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार के कट ऑफ आंकड़े बताए जा रहे हैं। 

लेकिन आधिकारिक रूप से सिलेक्शन लिस्ट जारी होने के साथ कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े को जारी की जाएगी इस आर्टिकल की मदद से जो भी अनुमानित कट ऑफ आंकड़े दी जा रही इससे केवल अंदाजा लगा सकते हैं ताकि अगर दी गई आंकड़े के अंतर्गत मार्क्स बन रहा तो फिजिकल की तैयारी शुरू कर सकते हैं वैसे तो परीक्षाओं का स्तर हार्ड होने के कारण बहुत कम कट ऑफ जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। 

Also Read- SSC GD 2025 Cut Off Kitna Jayega?

SSC Gd Constable Cut Off 2025- Category Wise

एसएससी जीडी परीक्षाओं का स्तर कठिन रहने के कारण उम्मीदवार के द्वारा ज्यादा स्कोर न हो पाने के कारण कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े इतने रह सकते हैं जो इस प्रकार से निम्नवत है:-

SSC Gd Constable Cut Off 2025- Category Wise Normalised Marks For Male

StateUROBCSCSTEWS
Up133132125119128
Mp126127117104119
Bihar126126110107122
MH120115105100115
Rajsthan 131128119112127
Jharkhand103111838083
Delhi11610310099102
Hariyana129128120115125
Chhatisgarh8262484550
Himachal123118105103112

SSC Gd Constable Cut Off 2025- Category Wise Normalised Marks For Female

StateUROBCSCSTEWS
Up125123115110120
Mp121122112100114
Bihar124122105102115
MH1101059795100
Rajsthan 126121115106122
Jharkhand10099959098
Delhi1151059995100
Hariyana125120115110119

Note- ऊपर टेबल की मदद से दी गई एसएससी जीडी कैटिगरी वाइज कट ऑफ पूरी तरह से अनुमानित है हालांकि रिजल्ट जारी होने पर इससे कम या ज्यादा कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े हो सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment